सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अटल जी की जन्मशताब्दी पर कलेक्ट्रेट में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अटल जी की जन्मशताब्दी पर कलेक्ट्रेट में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन

 

*अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : हरिओम पाण्डेय*

 

*अटल के जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर निबंध, भाषण व काव्य प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित और अटल जी के योगदान को किया गया स्मरण*

 

अम्बेडकरनगर।भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती/जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर ” सुशासन सप्ताह” के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार, अम्बेडकर नगर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय (अयोध्या/अम्बेडकर नगर) रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती ज्योत्सना बंधु सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने अटल जी को सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए उनके विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। मुख्य अतिथि हरिओम पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में अटल जी से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए “आत्मसम्मान से समझौता नहीं” विषय पर सारगर्भित विचार रखे तथा प्रेरणा स्थल पर उनकी प्रतिमा के अनावरण की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22 दिसंबर 2025 को रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय, अम्बेडकर नगर में आयोजित जनपद स्तरीय निबंध लेखन, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने प्रतिभागियों के बौद्धिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रभक्ति, विचारशीलता एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी महोत्सव पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।