बस्ती 8 अगस्त आजमगढ़ में छात्रा की मौत के मामले में प्रशासन के रवैए से नाराज बस्ती जनपद के अधिकांश विद्यालय बंद रहे इसी क्रम में मालवीय रोड पर स्थित सीएमएस विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने बताया कि जिस तरीके से आजमगढ़ के जिला प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ की निजी विद्यालय की प्रधानाचार्य व शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है