– अधिकारियों को सर्तकता बरतने के दिये गये निर्देश
बहराइच। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर ने बताया कि नेपाल में हुयी वर्षा के कारण घाघरा व सरयू नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियन्ता, सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम, बहराइच द्वारा बताया गया है कि नेपाल में हो रही वर्षा के कारण जनपद की नदी घाघरा व सरयू का जल स्तर सायं या रात्रि तक खतरे के निशान से ऊपर होने तथा नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों में जल भराव होने की सम्भवना है। श्री सागर ने बताया कि तहसील कैसरगंज व महसी पहले प्रभावित हो सकती है इस सम्बन्ध में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित बाढ चौकियों, बाढ़ शरणालय, मेडिकल राहत कैम्प आदि पर तैनात कर्मचारियों व गठित मेडिकल टीमों, निगरानी समितियों, लेखपालों, नायब तहसीलदार, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के प्रधानों आदि को अलर्ट कर दिया गया है। एडीएम ने बताया कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की राउण्ड द क्लाक निगरानी करते हुए यथा स्थिति से जनपद के बाढ़ कन्ट्रोल रूम 05252-230132 व टोल फ्री 1077 पर स्थिति से अवगत कराते रहे।