बस्ती 8 अगस्त आवारा कुत्तों की एक झुंड ने अपने खेत में धान की निरवाई कर रही एक महिला पर अचानक हमला कर दिये ।जिससे महिला को अपनी जान बचाना मुश्किल लग रहा था ।
मिली सूचना के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के ऐनपर गांव निवासनी पूनम पत्नी रमाकांत उर्फ बबलू अपने खेत में मंगलवार को शाम करीब पांच बजे धान की निरवाई कर रही थी अचानक कुत्तों की एक झुंड होकर महिला को काटने लगे जिससे महिला मरणाशन स्थिति में हो गई ।
बगल में दूसरी महिला अपने खेत में काम कर रही थी उसके चिल्लाने पर लोग आकर कुत्तों से महिला को छुड़ा कर ईलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले गए ।