मानव कल्याण संघर्ष मंच की साप्ताहिक बैठक संपन्न,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 6 दिसंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
सब अपने हैं, कोई गैर नहीं,
अपना तो किसी से बैर नहीं ।
इसी उद्देश्य की पूर्ति के साथ मुंबई सायन की सामाजिक संस्था मानव कल्याण संघर्ष मंच पिछले 15 वर्षों से असहाय और पीड़ित परिवार की सेवा में आगे बढ़ रही है।
आज साप्ताहिक बैठक सायान के बहुचर्चित ईरानी होटल में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सी ए सैय्यद महबूब आलम ने की।
साप्ताहिक बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक नईम खान ने फरवरी में होने वाले कवि सम्मेलन और मुशायरे की रणनीति तय की और सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व से अवगत कराया ।
बैठक में प्रमुख रूप से , महबूब खान, कन्हैया लाल गौतम, पन्ना लाल गौतम, बिहारी लाल गौतम, रोहित कुमार जैसवार, रमाशंका जैसवार, रंजीत कुमार जैसवार , लाल बाबू गौतम , आरती गौतम इत्यादि ने संस्था उत्तर दायित्व को संभालने की अपनी सहमति जताई।