डॉक्टर बाबा साहब आंबेडकर के
परिनिरवाड़ दिवस के अवसर पर मानव कल्याण संघर्ष मंच की तरफ से जलपान वितरण,,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 6 दिसंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मानव कल्याण संघर्ष मंच द्वारा साइन सर्कल पर आज सुबह जलपान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था के संस्थापक नईम खान ने इस अवसर पर इंसानियत भाईचारगी की बात को आम करते हुए समाज में समरसता क़ायम करने पर बल दिया ।
साथ ही बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के रास्ते पर चलने की सलाह देते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की बात की
जलपान वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महमूद खान, महबूब खान, कन्हैया लाल गौतम, रोहित कुमार जैसवार, पन्ना लाल गौतम, बिहारी लाल गौतम, रमाशंकर जैसवार, सहजुल शेख सहित साइन सर्कल की अवाम का सहयोग सराहनीय रहा ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आमंत्रित शायर एवं गीतकार सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने अपने शानदार कलाम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के सम्मान में उनकी यह पंक्तियां बेहद सराही गईं ।
,,,,, इंसानियत की राह के किरदार तुम्हीं थे,
नफ़रत भरे बाज़ार में इक प्यार तुम्हीं थे।
कोशिश तो मिटाने की ज़माने ने की बहुत,
न चल सका दुनिया का जिसपे वार तुम्हीं थे,,,