समाजवादी पार्टी महानगर ने जन पंचायत स्थलों की घोषणा की।

 

अयोध्या समाजवादी पार्टी महानगर ने पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर बैठक कर जन पंचायत स्थलों की घोषणा की महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा जन पंचायत के लिए 15 सेक्टर बनाए गए हैं जो इस प्रकार है सेक्टर 1- हनुमान कुंड,,सीता कुंड, वशिष्ट कुंड मे एमजे पैलेस निकट पानी की टंकी सेक्टर 2 – परमहंस रामचंद्र, मणिराम दास छावनी, अशोक सिंघल मे होटल राजा राम पैलेस हाईवे सेक्टर 3 – रामकोट, देवकाली, अभिराम दास, लक्ष्मण घाट में रामप्रिया दास का हाता सिंगार हॉट सेक्टर4- जनौरा, लक्ष्मी सागर, कल्याण सिंह, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेक्टर मे बृजलाल पासी आवास पांडे का पुरवा 5- दर्शन नगर, दशरथ कुंड, सरदार पटेल नगर मे मोहबरा बाजार सेक्टर 6 – चौधरी चरण सिंह, पंडित दीनदयाल, झलकारी बाई मे आर पी पैलेस के पास परिक्रमा मार्ग सेक्टर 7 – कर्पूरी ठाकुर, पुरुषोत्तम नगर मे राकेश पांडे के आवास मलिकपुर सेक्टर 8 – अवैध नाथ, साकेत नगर, देवकाली, महात्मा गांधी, अवधपुरी सेक्टर 9 – आचार्य नरेंद्र देव, अमानीगंज, राम मनोहर लोहिया, शहीद अब्दुल हमीद में कल्याण मंडप रोहिणी कॉलोनी बहादुरगंज सेक्टर 10 – महाराणा प्रताप, सरदार भगत सिंह, सावरकर नगर, लाला लाजपत नगर, कृष्णा नगर, मैं गायत्री नगर अब्बू सराय सेक्टर 11 – अटल नगर, हनुमत नगर, कौशलपुरी, संत रविदास मे पार्षद कार्यालय हनुमत नगर वार्ड सेक्टर 12 – निषाद राज, पाटेश्वरी नगर, अंबेडकर वार्ड, विक्रमादित्य नगर सेक्टर 13 – चंद्रगुप्त नगर, चंद शेखर, नानक पुरा, अग्रसेन नगर नानक पुरा गुरुद्वारा जसवीर सिंह सेठी सेक्टर 14 – कबीर नगर, अश्वनी पुरम, पार्वती मैरिज लान देवकाली चौराहा सेक्टर 15 – सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, झारखंडी, अशफाक उल्ला खा, जयप्रकाश नारायण सेक्टर 16 – महानगर महिला सभा महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल के निवास देवकाली महानगर पर आयोजित किया गया है महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहां सभी सेक्टरों में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जन पंचायत को सफल बनाने के लिए कहा गया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *