हर दृष्टिकोण से कल्याणकारी होता है यज्ञ

हर दृष्टिकोण से कल्याणकारी होता है यज्ञ

राजकीय इंटर कॉलेज में यज्ञ करते गायत्री परिवार के परिजन

 

शक्ति शरण उपाध्याय

 

बस्ती: यज्ञ सभी दृष्टिकोण से मानव मात्र के लिए कल्याणकारी होता है । इससे जहां वातावरण की शुद्धि होती है वहीं लोगों में आध्यात्मिक चेतना का विकास होता है । जो उनके मनोबल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है ।

यह बातें शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे राजकुमार भृगु ने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रही 151 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण के पावन कथा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही । बोले की युग निर्माण योजना के तहत शांतिकुंज हरिद्वार में पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य के निर्देशन में जो अभियान शुरू किया था ,वह निरंतर चलता जा रहा है । हम युग निर्माण के अपने मिशन में लगे हैं । सूत्र वाक्य हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, हम बदलेंगे योग बदलेगा के तहत निरंतर प्रत्याशील है । बस्ती में होने वाली यह 151 कुंडली गायत्री महा यज्ञ अपने आप में अद्वितीय है । जिसमें प्रतिदिन एक बार में 1208 लोग यज्ञ में आहुति डालकर अपने आप को धन्य कर रहे हैं । साथ ही वातावरण को शुद्ध करने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं । ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता का भी विस्तार तो होता ही है । आध्यात्मिकता के साथ ही जिस राष्ट्रीय चेतना सृजन ऐसे आयोजनों से होता है वह अन्यत्र दुर्लभ है । मुख्य प्रबंध ट्रस्टी जगराम ने कार्यक्रम के सफल होने में बस्ती के लोगों की भूमिका की सराहना की । इससे पूर्व प्रातः काल की बेला में ध्यान साधना एवं प्रज्ञा प्रयोग देव पूजन संघटनात्मक रूप से कार्यकर्ता गोष्टी और सायंकालीन बेला में संगीतमय प्रज्ञा पुराण की कथा भी संपन्न हुई ।जहां पर राम सिंह ,मनोज सिंह, जयंती कुशवाहा, एसके गोयल, सियाराम जायसवाल, अनूप ,विशाल श्रीवास्तव ,रामकमल सिंह, रामसागर चौधरी ,राजन कश्यप ,तारा पांडे ,सुमित्रा, पूर्णिमा, निधि ,चंचलावती, अमरनाथ चौधरी, जय सिंह वर्मा ,विपिन पाल, राहुल दुबे ,अजय वर्मा ,सुनील जायसवाल, मनीष उपाध्याय ,देवमणि वर्मा, सूर्यमणि आदि उपस्थित रहे ।