लिटिल फ्लावर्स स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का भव्य व शानदार आयोजन संपन्न

लिटिल फ्लावर्स स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का भव्य व शानदार आयोजन संपन्न

 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) 28 नवंबर दिन शुक्रवार को लिटिल फ्लावर्स स्कूल, मधुपुरम्, बस्ती में भाषण प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के क्रमशः 38 एवं 37, कुल मिलाकर 75 विद्यार्थियों ने सहभाग किया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी एवं माननीया निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह जी के कर-कमलों द्वारा माँ शारदा एवं विद्यालय की संस्थापिका स्वर्गीया श्रीमती मधुरानी सिंह जी के चित्र पर पुष्पार्चन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

इसके पश्चात विद्यालय की होनहार व प्रतिभावान छात्राओं द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की भावपूर्ण व मनमोहक वंदना की सजीव प्रस्तुति ने पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण से भर दिया।

तत्पश्चात प्रतियोगिता प्रारंभ हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों से अपने विचार अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए।

कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थियों के हिंदी व अंग्रेजी के विषय निम्नलिखित थे:

हिंदी के विषय थे:

1. साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान

2. सेना में महिलाओं की बढ़ती रुचि

3. बढ़ती जनसंख्या की दर घटती सुविधाएं

4. हताशा में आशा की किरण युवा

5. प्रतिभा पलायन एक विकट समस्या इसे रोकने के उपाय

अंग्रेजी विषय थे:

1. Climate Change and Its Impact on Our Future.

2. Artificial Intelligence: Helping or Replacing Humans?

3. My Role Model and Why I Admire him/her.

4. Why Reading Books Is Still Important in the Digital Age?

5. Mobile Phones and Children: A Growing Concern

6. How Sports Help in Building Characters?

कक्षा 9 से 12 तक के विधार्थियों के हिंदी व अंग्रेजी के विषय निम्नलिखित थे:

हिंदी के विषय थे:

1. लोकतंत्र में चुनावों का महत्व

2. भारतीय समाज में नारी का स्थान

3. भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव

4. आंतरिक समस्याओं से जूझता भारत

5. साहित्य समाज का दर्पण अथवा श्री राम चरित मानस की प्रासंगिकता

अंग्रेजी विषय थे:

1. Digital Privacy in India: Are We Really Safe Online?

2. Artificial Intelligence and the Threat of Job Displacement.

3. Global Inflation: Why Are Prices Rising Everywhere?

4. Cyber Warfare: The New Battlefield of the 21st Century.

5. Sustainable Development: Development Without Destruction

6. India’s Growing Unemployment Problem: What Can the Youth Do?

7. The Rise of Individualism: Are We Becoming Self-Centred?

इन ज्वलंत विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने ओजस्वी, तेजस्वी व सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। उन विचारों की अविरल धारा में सम्पूर्ण श्रोता व दर्शक गोता लगाते रहे।

 

माननीय प्रबंधक महोदय श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी ने अपने प्रेरक व ऊर्जावान विचारों से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने महात्मा गाँधी के प्रारंभिक जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपनी अभिव्यक्ति कला का परिमार्जन व परिवर्धन कर पूरे विश्व को अपना दीवाना बना लिया।

विद्यालय निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह जी ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने, अपनी वक्तृत्व कला विकसित करने तथा संपूर्ण व्यक्तित्व निखारने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के उद्देश्य एवं जीवन में उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों में निम्नलिखित छात्र-छात्राएँ शामिल रहीं:

कक्षा 6A: मृणालिका (प्रथम), आराधना गुप्ता (द्वितीय)

कक्षा 6B: आराध्या मिश्रा (प्रथम), आरुषी सिंह (द्वितीय)

कक्षा 7A: सारांश (प्रथम), अध्येता (द्वितीय)

कक्षा 7B: आर्यन (प्रथम), अजय (द्वितीय)

कक्षा 8A: शिवानी गुप्ता (प्रथम), नामबा जेहरा रिजवी (द्वितीय)

कक्षा 8B: अज़ीमा रहमान (प्रथम), हिमांशी (द्वितीय)

कक्षा 9A: रिफ़त मलिक (प्रथम), शिखा (द्वितीय)

कक्षा 9B: आस्था (प्रथम), वैभवी (द्वितीय)

कक्षा 10A: शुभी (प्रथम)

कक्षा 11th: वैष्णवी (प्रथम), शत्रुन (द्वितीय)

अंग्रेजी माध्यम

कक्षा 6A: सैयद (प्रथम), अविका (द्वितीय)

कक्षा 6B: जान्हवी (प्रथम), आरुष (द्वितीय)

कक्षा 7A: जान्हवी (प्रथम), आरुष (द्वितीय)

कक्षा 7B: पीहू चौधरी (प्रथम), प्रिंस (द्वितीय)

कक्षा 8A: मोब्सरा (प्रथम), अनन्या चौधरी (द्वितीय)

कक्षा 8B: प्रज्ञा (प्रथम), उत्कर्ष (द्वितीय)

कक्षा 9A: अनन्या चौधरी (प्रथम), आयुष त्रिपाठी (द्वितीय)

कक्षा 9B: अयाज़ मलिक (प्रथम), वैभवी (द्वितीय)

कक्षा 10A: जान्हवी मिश्रा (प्रथम)

कक्षा 11th (विज्ञान): सौम्या (प्रथम)

कक्षा 11th (मानविकी): आराध्या (द्वितीय)

समापन की घोषणा करते हुए विद्यालय की आदरणीया प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना सिंह जी ने माननीय प्रबंधक महोदय, निदेशिका महोदया, सभी प्रतिभागियों, छात्र-पदाधिकारियों, सहयोगी शिक्षिकाओं, निर्णायक मंडल एवं समस्त शिक्षणेतर कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।