* संविधान देश की आत्मा है, जिसकी मर्यादा बनाए रखना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है- अनिल दुबे
कुदरहा, बस्ती। संविधान दिवस पर ब्लाक मुख्यालय में बुधवार को कर्तव्य व निष्ठा का शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ब्लाक कर्मियों व जन प्रतिनिधियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा, समानता, न्याय व स्वतंत्रता के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ दिलाई।
संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा कि संविधान देश की आत्मा है, जिसकी मर्यादा को बनाए रखना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है। उन्होंने कर्मचारियों से अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने तथा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संवेदनशील होकर काम करने का आह्वान किया।
खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को समान अधिकार और कर्तव्य प्रदान किया हैं। उन्होंने सभी को संविधान के आदर्शों को जीवन में उतारने और शासन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी व जनहितकारी बनाने का आवाह्म किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम में संजय पंडेय, पंकज पांडेय, अजय पाल, अजय श्रीवास्तव, राहुल कुमार, आनंद कुमार सोनी, नंदलाल कुमार, शिवकुमार, सचिदानंद यादव, बालेंद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।