वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर भड़के ग्रामीण, किया प्रर्दशन 

– नायब तहसीलदार के समझाने पर मामला हुआ शान्त
पौली। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौली स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर मे बुधवार को चल रहे एस आई आर फार्म भरने के लिए आये मतदाता उस समय उग्र हो गये जब 2003 के वोटर लिस्ट से नाम गायब मिला। नाम गायब देख मौके पर मौजूद मतदाताओं ने हंगामा शुरू कर दिया जिससे लगभग आधा घन्टे तक कार्य वाधित रहा। सूचना पर मौके पर पहुँचे नायब तहसीलदार आक्रोशित मतदाताओ को समझा बुझा कर मामला शान्त कराया।
जानकारी अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौली मे एस आई आर फार्म भरने की प्रक्रिया के दौरान बीएलओ द्वारा जारी  2003 की वोटर लिस्ट से सम्बद्ध मतदाताओं के परिवार का नाम गायब देख फार्म भरने वाले मतदाता उग्र होकर हंगामा करने लगे। जिससे कार्य लगभग आधा घन्टे के लिए वाधित हो गया। उग्र मतदाताओ मे मुस्तकीम,मुस्ताक,सरोज,नीरज,रमावती, साबिर, बब्लू, मुन्ना सिद्दीकी,एजाजुल,रामसुरत ,अरविन्द,मो०शोएब  मो०काशीम,नोमान,शमसाद अहमद,आदि लोगो ने बताया कि वार्ड न 1 से लेकर 6 तक विधान सभा हैसर बाजार  बुथ 2003मे 123  व वर्तमान 2025 मे विधान सभा धनघटा के  बुथ संख्या 219, आंशिक बुथ 220 एस आई आर का पोर्टल तकनीकी कमियो के कारण रजिस्टर करना स्वीकार नहीं कर रहा है। जिससे हम मतदाता काफी परेशान है।  कही ऐसा न हो कि हम लोग वोट से वंचित न हो जाय। हंगामा की सूचना पर पहुँचे नयाब तहसील दार धनघटा हरेराम यादव ने उग्र मतदाताओ को शान्त कराते हुए दूसरे चरण मे छूटे मतदाताओं का नाम आने का आश्वासन दिया। तब मामाला पूरे तरह से शान्त हुआ।