अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ध्वजारोहण का ऐतिहासिक उत्सव

समाजसेवी सुषील चतुर्वेदी सहित संत–महात्माओं और प्रख्यात हस्तियों ने की सहभागिता

अयोध्या, बुधवार।
रामनगरी अयोध्या में बुधवार को राम जन्मभूमि परिसर में धर्मध्वज का भव्य ध्वजारोहण समारोह अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार, भजन–कीर्तन और श्रद्धालुओं की जयघोष के बीच आयोजित इस कार्यक्रम ने पूरे परिसर में दिव्यता और उत्साह का अनूठा समन्वय प्रस्तुत किया।

ध्वजारोहण समारोह में समाजसेवी सुषील चतुर्वेदी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस ऐतिहासिक क्षण को “सनातन संस्कृति की शक्ति और नए युग का प्रतीक” बताया। उन्होंने कहा, “धर्म का ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि सत्य, मर्यादा और धर्म की विजय का संदेश है। आज का ध्वजारोहण नकारात्मकता के अंत और आध्यात्मिक ऊर्जा के उदय का संकेत है।”

कार्यक्रम में Zee Business के प्रसिद्ध एंकर अनिल सिंघवी, देश की विख्यात लोकगायिका मालिनी अवस्थी, अनेक संत–महात्मा, समाजसेवी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस पावन अवसर को अविस्मरणीय बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

धर्मध्वज के भूमि से आकाश तक लहराने के साथ पूरा परिसर भक्तिरस और आध्यात्मिक उल्लास में सराबोर हो उठा। श्रद्धालुओं का कहना था कि यह दृश्य मानो “मर्यादा पुरुषोत्तम राम के साक्षात आशीर्वाद” का अनुभव करा रहा था।

अयोध्या की पवित्र धरती पर धर्मध्वज का आरोहण एक स्वर में यह संदेश देता प्रतीत हुआ—“जहाँ राम हैं, वहाँ मर्यादा; जहाँ मर्यादा है, वहाँ धर्म; और जहाँ धर्म है, वहाँ निश्चित ही विजय है।”