बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के मनिकरपुर निवासी फैजान अहमद के शिकायत के आधार पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ग्राम पंचायत मनिकरपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती नूर जहाँ व निर्वाचित ग्राम प्रधान के पति नफीस अहमद एवं गांव के अनीस अहमद पुत्र मुशीर अहमद तथा इश्तियाक अहमद पुत्र मुख्तार अली एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, तत्कालीन तकनीकी सहायक के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 409, 467, 468 और 471 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।