,राजपूत हो तो ऐसा,, भवन निर्माता आलोक सिंह ने मुंबई के चॉल में भी खूबसूरत आशियाने बना दिए,,,,,

,
अनुराग लक्ष्य, 9 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
कोई गीत गुनगुनाए महीनों गुज़र गए
महफ़िल नई सजाए महीनों गुज़र गए ।
तामीर नहीं हो सका इक मेरा झोपड़ा,
ख़्वाबों का घर बनाए महीनों गुज़र गए ।।
यह तो रही सलीम बस्तवी अज़ीज़ी के झोपड़े की बात जिनके ख़्वाबों का झोपड़ा अभी तक तामीर नहीं हुआ, लेकिन हम बात कर रहे हैं इस वक्त भवन निर्माता आलोक कुमार सिंह की जिन्होंने मुंबई में वोह कर दिखाया जो सिर्फ एक सपना था। और कुछ नहीं।
आप को बताता चलूँ कि मुंबई में जहां 50 लाख से लेकर करोड़ों रुपयों में वन bhk और टू bhk फ्लैट खरीदे और बेचे जा रहे हैं। जो किसी सामान्य व्यक्ति के लिए असंभव है। ऐसे में आशियाना बनाने की तो बात बहुत ही दूर हैं।
ऐसे माहौल में आलोक कुमार सिंह ने चॉल में वन bhk और टू bhk भवन निर्माण करके एक से एक खूबसूरत आशियाने मुंबई वासियों को 5 से 10 लाख रुपए तक में बनाकर दे रहे हैं। टिटवाला, खडवली में लोग अपनी ज़िंदगी की खुशियों के साथ अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।और अब वागिनी में खूबसूरत आशियाने बनकर तैयार हो रहे हैं। जिसकी बुकिंग तीव्र गति से चल रही है।