बचपन स्कूल में मदर डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नौतनवां (महराजगंज) कस्बे के बचपन स्कूल में मदर डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर को विशेष बनाने के लिये विद्यालय में सभी बच्चों को अपनी मम्मी के साथ आने का निमंत्रण दिया गया था। उन सभी के लिये एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में सबने खूब आनंद उठाया। पार्टी में स्नैक्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, कुछ गेम्स, सेल्फी पॉइंट आदि का सबने आनंद उठाया।

स्कूल में बच्चों ने अपनी अपनी माताओं के लिये क्राफ्ट वर्क किया था और बच्चों ने अपनी मदर्स के लिये डांस वीडियो भी बनाया।

डायरेक्ट अंजली ने सभी का स्वागत व धन्यवाद किया तथा बताया कि मदर्स डे मई माहिने के सेकंड रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। उन्होंने सभी को मदर्स डे विश किया और सभी माताओं को उनके त्याग, प्रेम, समर्पण, सहयोग, स्नेह आदि के लिये सलाम किया। उन्होंने आगे बताया कि माँ एक शब्द नहीं सम्पूर्ण जीवन के लिये ईश्वर का साथ एवं आशीष है। कहा जाता है कि जब भगवान को लगा कि वो हर बच्चे के साथ हर पल नहीं रह सकते तो उन्होंने हर बच्चे को अपनी जगह माँ दे दिया।

माँ आशीर्वाद है, माँ दोस्त है, माँ साथ है, माँ दवा है, माँ छाव है, माँ शिक्षक है, माँ भोजन है, माँ प्रेम है, माँ सुरक्षा है, माँ जीवन है। माँ के लिये जितना भी कहो कम है । मेरे लिये तो माँ सम्पूर्ण है। हमें सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर दिन को ख़ास बनाना चाहिए। हमेशा अपने माता-पिता का आदर व सम्मान करना चाहिए और सदैव उनकी ऊँगली थामे रखना चाहिए।

शिक्षकों में साक्षी पांडे, मोनिका, साक्षी, कृतिका, वैष्णवी, मनिता, ईशा, रिंकल, प्रियंका और हर्षिता थे।