बस्ती । सोमवार को बनकटी बी.आर.सी. के सभागार में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा तैयारी कराने हेतु पुस्तक वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सिद्धार्थनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि छात्र परिश्रम करें तो सहजता से इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर 12 हजार रूपये प्राप्त कर अपना शैक्षणिक भविष्य संवार सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव ने कहा कि छात्रोें के बीच राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु जागरूकता पैदा करने की जरूरत हैै।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि परिषदीय शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये अनेक पहल हो रही है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रोें को 4 वर्ष तक कुल 48 हजार रूपये प्राप्त होंगे। छात्रों को इसका लाभ उठाना चाहिये।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और चन्द्रगुप्त प्रभावंश महिला महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. अनिल कुमार मौर्य ने छात्रों के लिये पुस्तक भेंट किया। कहा कि इसके अध्ययन से वे परीक्षा उत्तीर्ण कर सकेंगे। एस.आर.जी. अंगद पाण्डेय ने छात्र वृत्ति प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन अतुल कृष्ण राज ने किया । मुख्य रूप से सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, कोर्ट एरिया बैंक भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव , अशोक कुमार मौर्य, कृष्ण बिहारी पाण्डेय, ए.आर.पी. बंसराज गुप्ता, दीपक पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, इंदु बाला आदि लोगों ने संबोधित किया। पुस्तक वितरण कार्यक्रम में मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, मारूफ खान, आदित्यनाथ त्रिपाठी, मो. इकबाल, कामरान खान, चन्द्रशेखर शर्मा, निवेदिता त्रिपाठी, रेखा पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, रामअछैवर चौधरी, दुर्गेश राव, महेन्द्र सिंह, धु्रव नरायन दूबे, शान्ति यादव, रूक्मिणी, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, मुकेश विन्द, महेन्द्र पटेल, दान बहादुर यादव, राम रेखा चौधरी, राघवेन्द, संध्या त्रिपाठी, अभिराम उमराव के साथ ही अनेक शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।