लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक (आईटी सेल) संजय द्विवेदी ने कहा है कि आजमगढ़ के चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक को निष्पक्ष जांच होने तक तुरंत रिहा किया जाय। माध्यमिक शिक्षक संघ घटना की निष्पक्ष जांच कराये बिना ही विद्यालय के प्रधानाचार्या एवं शिक्षक की हुई गिरफ्तारी की निंदा करता है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि छात्रा द्वारा आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाये जाने से हम सब हतप्रभ व अत्यंत दुःखी है, किन्तु आत्महत्या प्रकरण की सही से जाँच कराये बिना गिरफ्तारी करना अनुचित है। इससे शिक्षकों का मनोबल टूटेगा और आपके नौनिहालों का भविष्य प्रभावित होगा। जाँच के बाद अगर विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षक दोषी पाये जाते हैं तभी उनके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाये, किन्तु बिना जाँच किये हुए उनकी गिरफ्तारी न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि छात्रा के पास से मोबाइल मिलना कोई बड़ी बात नही है किन्तु शिक्षक की डांट से आत्महत्या कर लेना हैरान कर दे रहा है। अपने माँ-बाप के डर से उठाये गये इस कदम के लिए स्कूल को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। अगर स्कूल में मोबाइल ले जाना मना था तो ऐसे में छात्रा मोबाइल लेकर स्कूल कैसे आ रही थी। ऐसे में अगर इसी तरफ से छात्रों द्वारा उठाये जाने वाले इस तरह के कदम की जिम्मेदारी सीधे स्कूल पर डाली जाती रहेगी तो स्कूलों का संचालन कैसे हो पायेगा?
श्री द्विवेदी ने कहा कि वे सरकार ने अनुरोध करते हैं कि इस प्रकरण के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर जाँच कराई जाये और उस जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही संबंधित दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाए