बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) परसरामपुर, गौर, स्वाट व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए चार अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व चोरी करने के औजार बरामद हुए हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अतीक अहमद, निशार अहमद, अफरीद मुहम्मद और साजीम अली, सभी जनपद लखीमपुर खीरी के निवासी, के रूप में की है। इनके कब्जे से तीन पुरुषों की अंगूठियां, चार महिलाओं की अंगूठियां, मंगलसूत्र, कान के झुमके, पायल, बिछुए, एक बच्चे का कड़ा, ₹59,950 नकद, चोरी के औजार और एक सफेद रंग की TATA HEXA कार (UP32 JA 0070) बरामद की गई।
गिरफ्तारी मखौड़ा मंदिर मार्ग के पास 11 नवंबर की रात लगभग 12:34 बजे की गई। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी बस्ती, हरैया और मुंडेरवा क्षेत्रों में हुई कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में परसरामपुर थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, गौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, स्वाट प्रभारी चंदन कुमार व एसओजी प्रभारी विकास यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।