खेलकूद शिक्षा का अभिन्न अंग- मारूफ खान
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) न्याय पंचायत स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता न्याय पंचायत डीहीखोर विकास क्षेत्र बनकटी के कंपोजिट विद्यालय देईसांड पर संपन्न हुई। अध्यक्षता न्याय पंचायत प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय ने किय। मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री मारूफ खान ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। कहा कि खेल कूद शिक्षा के अभिन्न अंग है। ऐसी प्रतियोगितायंें छात्रों को निखारती है।
न्याय पंचायत स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक 50 मीटर दौड में़ शिवाकांत प्रथम, प्राथमिक बालिका 50 मीटर दौड़ में खुशबू, प्राथमिक बालक 100 मीटर दौड़ में कृष्ण प्रथम प्राथमिक बालिका 100 मीटर दौड़ में नंदिनी प्रथम, जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में श्रेया प्रथम जूनियर बालिका 200 मीटर दौड़ में आंचल प्रथम, प्राथमिक बालक लंबी कूद में लकी प्रथम, प्राथमिक बालिका लंबी कूद में दीपांजलि को प्रथम स्थान मिला।
बाल कीड़ा प्रतियोगिता में उपस्थित अशोक कुमार पाण्डेय, राजमंगल सिंह, विक्रांत द्विवेदी, आदित्य नाथ पाण्डेय, विवेक त्रिपाठी, रोली वर्मा, नीतू सिंह, रवि प्रताप सिंह, राघवेन्द्र उपाध्याय, बाल कृष्ण यादव, मोहम्मद कौसर, संतोष कुमार गुप्ता, वीरेंद्र मौर्य, मंजेश राजभर, दान बहादुर यादव, उमा पाण्डेय, चंद्रभूषण यादव आदि ने योगदान दिया।