अम्बेडकरनगर, 30 अक्टूबर, 2025|जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया की सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती 31 अक्टूबर 2025 को हर वर्ष पुरे भारत में बड़े उत्साह के साथ “राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनायी जाती है। यह स्वतंत्र भारत के वास्तुकार के रूप में सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा, एकता, और अखण्डता को सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का दिन है। अतः शासन के निर्देशानुसार सरदार बल्लभ भाई पटेल जी जयन्ती 31 अक्टूबर, 2025 को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में अत्यन्त भव्यता के साथ गरिमापूर्वक रूप से मनाया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्वाहन 08 बजे से 09 बजे तक पुलिस लाईन से पटेल तिराहे तक ‘रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी शासकीय विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, एनसीसी, स्काउड के बच्चे, देश एवं प्रदेश स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी, विभिन्न विद्यालयों के बच्चे हाथों में तिरंगा झण्डा एवं राष्ट्र भक्ति के जयघोष एवं गानों के साथ सम्मिलित होंगे। इसी के साथ ही पूर्वाह्नन 08 बजे से 09 बजे तक ‘राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विकास खण्ड कार्यालय/नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों/ थाने में भी “रन फॉर यूनिटी” कार्यकम का आयोजन किया जायेगा।
9 बजे से 10 बजे तक सभी प्राथमिक एवं उच्च प्रथमिक विद्यालयों में पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण व विचार गोष्ठी को आयोजन कर पटेल जी के राष्ट्र के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला जायेगा। 10 बजे जीजीआईसी अकबरपुर में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषयक प्रदर्शनी का आयोजन, 11:00 बजे जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व विचार गोष्ठी को आयोजन किया जायेगा।
अपराह्नन 3 बजे माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बीएन इण्टर कालेज अकबरपुर में पटेल जी के जीवनी, कार्य एवं दर्शन पर क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया की जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा दिनांक 03 नवम्बर से 05 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में एकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा। दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमशः 1500, 1000 व 500 रू0 का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसी के साथ ही 01 नवम्बर से 08 नवम्बर, 2025 तक विद्यालयों, महाविद्यालयों, प्रोफेशनल कॉलेजा, तकनीकी महाविद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता (कक्षा 06 से ऊपर), चित्रकला प्रतियोगिता (कक्षा 01 से 08 तक), निबन्ध प्रतियोगिता (कक्षा 09 से ऊपर) तथा भाषण प्रतियोगिता (कक्षा 11 से ऊपर) का आयोजन किया जायेगा।