अंबेडकरनगर 30 अक्टूबर 2025। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत “स्थानीय शासन एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया” विषय पर जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को स्थानीय शासन प्रणाली, लोकतंत्र के महत्व और नागरिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर विद्यालयों की शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्यों ने बच्चों को स्थानीय निकायों की संरचना, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और नगर पालिका की कार्यप्रणाली सहित लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
यह कार्यक्रम जनपद के कई विद्यालयों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिनमें प्रमुख रूप से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर पालिका परिषद टांडा, राजकीय हाई स्कूल कहरा सलेमपुर, राजकीय बालिका हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब टांडा, राजकीय हाई स्कूल अशरफपुर बरवा, राजकीय हाई स्कूल डिहवा मोहिदीनपुर, राजकीय हाई स्कूल बसिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, जनता इंटर कॉलेज उतरेतू टांडा, बी.आर.बी. इंटर कॉलेज नसरुल्लाहपुर एवं राजकीय हाई स्कूल पहितीपुर आदि शामिल रहे।
इस दौरान छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी प्रदान की गई, जिनमें 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन नंबर, 101 अग्निशमन सेवा, 102 गर्भवती महिला एंबुलेंस हेल्पलाइन, 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर और 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर प्रमुख हैं। इन नंबरों के माध्यम से महिलाओं और नागरिकों को आवश्यक सहायता प्राप्त करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।