स्कूल में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, रन फॉर यूनिटी में दौड़े छात्र

बस्ती। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सदर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्सर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक बक्सर के प्रबंधक सोमनाथ और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक के एआरपी प्रदीप गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि रन फॉर यूनिटी के माध्यम से भारत के प्रत्येक नागरिक के मध्य संदेश जाना चाहिए कि हम भारत की एकता और अखंडता के लिए एक हैं। विशिष्ट अतिथि प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जिन परिस्थितियों में सरदार पटेल ने छोटी-छोटी रियासतों को मिलाकर एक विशाल भारत का निर्माण किया इसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में बच्चों को भारत की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान बक्सर महताब आलम, राजीव शरण, मो. याकूब सिद्दीकी, परवीन खातून, मीना कुमारी, नूरजहां, नजमीन, अमीर फातिमा, आफरीन, इशरत अल्ताफ, आवेश राजा, आर्य कृष्ण, कमल, सिद्धार्थ, दिव्यांश आदि उपस्थित रहे।