अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) बस्ती सदर 31 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति जनपद शाखा बस्ती के आवान्ह पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कार्य वहिष्कार विकास खण्ड बस्ती सदर के समस्त ग्राम पंयायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी ने किया एवं मांग किया कि सुश्री प्रियंका यादव ग्राम विकास अधिकारी-साँऊघाट के निलम्बन को जब तक वापस नहीं लिया जाता है। तब तक धरना प्रदर्शन कार्य वहिष्कार जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में विकास खण्ड बस्ती सदर के समस्त ग्राम पंचायट अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।