सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर वृद्धा आश्रम में फल और कम्बल का वितरण

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती अवसर पर आजाद समाज पार्टी द्वारा महादेवा विधानसभा अध्यक्ष रंजीत आजाद के संयोजन में वृद्धा आश्रम बनकटा में फल और कम्बल वितरण किया । कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान सदैव याद किया जायेगा। नयी पीढी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये। जिला प्रभारी नासिर अली ने कहा कि सरदार पटेल ने रजवाडों को एक सूत्र में जोड़कर भारत का भूगोल सशक्त किया।

वृद्धा आश्रम बनकटा में फल और कम्बल वितरण के दौरान रामानुज चौधरी, जगजीवन राम, सीताराम, दिनेश कुमार आजाद, सनी राव, पिंटू, रुपेश, कुलदीप कुमार, अमरेंद्र राठौर, सचिन प्रताप आदि ने योगदान दिया।