पूज्य संत अयोध्या दास की पुण्यतिथि पर माधव मंदिर में लगा भंडारा; संत-महंतों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम स्थित माधव मंदिर, रामकोट, नजरबाग में पूज्य श्री श्री 1008 संत मुरली भगवान कृपा पात्र शिष्य श्री 108 अयोध्या दास जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस पुण्य अवसर पर अयोध्या के प्रमुख संत-महंतों सहित बड़ी संख्या में गृहस्थ भी उपस्थित रहे और सभी ने श्रद्धापूर्वक भोजन प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया।
इस धार्मिक और सामाजिक आयोजन के मुख्य आयोजक महंत मणिराम दास महाराज थे, जिनके सानिध्य में यह संपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महंत मणिराम दास महाराज ने उपस्थित सभी संत-महंतों और भक्तों का आभार व्यक्त किया। मुख्य बिंदु स्थान माधव मंदिर, रामकोट, नजरबाग, अयोध्या धाम। आयोजन पूज्य संत अयोध्या दास जी महाराज की पुण्यतिथि उपस्थिति अयोध्या के प्रमुख संत-महंत एवं गृहस्थ । मुख्य आयोजक: महंत मणिराम दास महाराज।इस अवसर पर, भंडारे में उपस्थित सभी लोगों ने संत अयोध्या दास जी महाराज के चरणों में अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।