कार्तिक चतुर्मास के समापन पर तुलसी सत्संग भवन गोलाघाट में अयोध्या के पूज्य संतों का आगमन, महंत गोपालानंद महाराज ने किया स्वागत

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। धर्म के प्रचार-प्रसार और जागरण को समर्पित तुलसी सत्संग भवन, गोलाघाट, अयोध्या, में कार्तिक के पावन और पुनीत अवसर पर आयोजित चतुर्मास की श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत समापन हुआ। भवन के पूज्य महंत गोपालानंद महाराज के सान्निध्य में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भागवत कथा के समापन के उपलक्ष्य में आज अयोध्या के कई पूज्य संत-महंतों का तुलसी सत्संग भवन में आगमन हुआ। महंत गोपालानंद महाराज ने सभी आगंतुक संतों का अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ स्वागत किया। संतों ने भोजन-प्रसाद ग्रहण किया, जिसके उपरांत पूज्य महंत ने सभी को भेंट और विदाई देकर उनका आतिथ्य सत्कार किया।
उल्लेखनीय है कि तुलसी सत्संग भवन के महंत गोपालानंद महाराज वर्ष भर में चार से छह प्रमुख कथाओं का आयोजन करते हैं। इसके अलावा, वे देश-विदेश में निरंतर श्रीराम कथा और श्रीमद् भागवत कथा का प्रचार-प्रसार कर धर्म जागरण का पुनीत कार्य करते रहते हैं। उनका यह प्रयास भारतीय संस्कृति और धर्म को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस मौके पर पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास जी महाराज उपस्थित थे।