ओंकार चतुर्वेदी की रिपोर्टर
जनपद संत कबीर नगर / ब्लॉक सेमरियावा। हषोल्लास के साथ मनाया गया छठ महापर्व । युवा समाजसेवी व बसपा के जिला उपाध्यक्ष राम सिंह चौधरी व भावी जिला पंचायत सदस्य ने छठ महापर्व पर देशवासियों को दिया हार्दिक शुभकामनाएं ।राम सिंह चौधरी जनपद के माने जाने समाजसेवियों में से एक है उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सूर्य की उपासना के साथ-साथ हमें प्रकृति में उपस्थित सभी चीजों का सम्मान करना सिखाती है, जिसमें वन जीव प्राणी इत्यादि प्रकृति निर्मित चीजों का सम्मान करना चाहिए, उन्होंने बताया कि सनातन धर्म सभी का सम्मान करता है और उसे देव के रूप में पूजता है उन्होंने बताया कि सूर्य धरती पर व्याप्त मानव जीवन जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण ग्रह है जिसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से एक ऊर्जा का माध्यम माना जाता है लेकिन उस ऊर्जा का सदुपयोग सभी जीवो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और हमें उसके प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए उन्होंने बताया कि सनातन धर्म हर परंपराओं के पीछे वैज्ञानिक लाभों का वर्णन करता है उन्होंने देशवासियों को छठ पर्व
पर आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ एकता व अखंडता को बनाए रखने की अपील की।