संतकबीरनगर – छठ महापर्व पर ग्राम प्रधान बरगदहिया ब्लॉक सेमरियावा जनपद संत कबीर नगर की तरफ से देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। कर्मठ व जुझारू ग्राम प्रधान गुड्डू चौधरी ने छठ महापर्व पर देशवासियों को शांति व आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने की अपील की उन्होंने बताया कि छठ महापर्व सूर्य देव की उपासना का एक महत्वपूर्ण महापर्व है जिसमें देश के कोने-कोने से लोग इस महापर्व को मानते हैं उन्होंने बताया कि छठ महापर्व एकता व अखंडता का एक जीता जागता प्रतीक है जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं उन्होंने बताया कि छठ महापर्व प्रकृति के द्वारा प्रदत्त सभी चीजों का सम्मान करना सिखाती है उन्होंने बताया कि छठ महापर्व एक विशेष प्रकार का महापर्व है जो हमें यह शिक्षा देती है कि हमें प्रकृति में उपस्थित सभी चीजों का कृतज्ञता के साथ सम्मान करना चाहिए और उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए उन्होंने बताया कि जीवन प्रकृति द्वारा निर्मित बिना किसी वास्तु के संचालित कर पाना असंभव है, उन्होंने बताया कि छठ महापर्व एक विशेष त्यौहार का त्यौहार है जो सूर्य देव की महत्व का हमें बोध कराता है ।संत कबीर नगर से पत्रकार ओंकार चतुर्वेदी की रिपोर्ट।