छठ पूजा पर्व पर डीएम ने विभिन्न घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने आज पावन छठ पूजा पर्व के अवसर पर तहसील टांडा क्षेत्र के प्रमुख घाटों यथा राजघाट टांडा एवं हनुमानगढ़ी घाट टांडा आदि का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।