गाजियाबाद ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) अधिशासी अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं नगर पंचायत डासना के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने कहा है कि अधिशासी अधिकारियों के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ना हमारा नैतिक कर्तव्य है। संगठन तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक अधिशासी अधिकारी अपने अधिकारों को लेकर सजग रहेगा और एकता की भावना से कार्य करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि संघ के हितों की रक्षा और अधिकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव अग्रसर रहेंगे।महेश प्रताप श्रीवास्तव ने भरोसा जताया कि साथियों के सहयोग और समर्थन से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी साथियों से समर्थन के लिए अपील किया है।