अयोध्या । लोहिया भवन में श्री चंद यादव के नेतृत्व में संत शिरोमणि नामदेव जी की जयंती मनाई गई

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय, लोहिया भवन पर संत शिरोमणि नामदेव जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दलितों, पिछड़ों और शोषितों को जागृत करने वाले संत नामदेव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम का आयोजन महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष श्री चंद यादव के नेतृत्व में किया गया। महानगर कमेटी के पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संत नामदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि भक्त नामदेव जी एक पूजनीय संत और भक्ति आंदोलन के आध्यात्मिक नेता थे, जिनका जन्म 1270 में महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षाओं और भजनों को सिख गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल किया गया है, जो उनके स्थायी प्रभाव को दर्शाता है।
महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, प्रवक्ता राकेश यादव, प्रवीण राठौर, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, जिला उपाध्यक्ष बलराम यादव, जेपी यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, अंसार अहमद, अनिल मिश्रा, अजय यादव, सूबेदार यादव, राजबली यादव, रत्नेश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।