सल्टौआ / बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जनपद बस्ती में आस्था के महापर्व छठ को लेकर बस्ती जिले में तैयारियाँ जोरों पर हैं। सल्टौआ ब्लॉक के शिवपुर, बलुआ सहित कई स्थानों पर रविवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोगों ने घाटों की साफ-सफाई अभियान चलाया।
छठ घाटों की सफाई के दौरान दुष्यंत विक्रम सिंह ने बताया कि माताओं और बहनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर स्वच्छता और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है ताकि व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने स्वयं नदी और तालाबों में उतरकर सफाई कार्य में हिस्सा लिया, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। उनके इस प्रयास की क्षेत्रभर में खूब सराहना की जा रही है।