L
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। मां लक्ष्मी पूजा अर्चन के उपरांत अयोध्या धाम के तुलसी उद्यान के ठीक सामने एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया। इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप से समाजसेवी एवं पार्षद प्रतिनिधि रिशु पांडे का विशेष योगदान रहा।
पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी रिशु पांडे ने भंडारे के आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “समाज सेवा ही परम कर्तव्य है और समाज सेवा के उपकार से हमारा जीवन धन्य हुआ है।” उन्होंने समाज सेवा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह कार्य उन्हें आत्मिक संतोष देता है। भव्य भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पार्षद महंत अनूप दास, राजू श्रीवास्तव, विप्रेष त्रिपाठी, विवेक गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने रिशु पांडे के इस सेवा कार्य की सराहना की। इस तरह के आयोजनों से अयोध्या धाम में धार्मिक एवं सामाजिक सद्भाव का वातावरण और मजबूत होता है।