महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। अयोध्या धाम के प्रतिष्ठित रावत मंदिर को श्री महंत बालकदास जी महाराज के रूप में नया महंत मिल गया है। महंती समारोह और विराट भंडारे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें अयोध्या के सभी प्रमुख धर्मगुरुओं, भक्तों और शिष्यों ने भाग लिया। इस समारोह में श्री महंत बालकदास जी को मंदिर का नया महंत घोषित किया गया, जबकि महंत अमन उर्फ अयोध्यादास को मंदिर का उत्तराधिकारी महंत बनाया गया है। हजारों की संख्या में उपस्थित साधु-संतों, भक्तों और शिष्यों की उपस्थिति में नए महंत और उत्तराधिकारी को कंठी, चादर और तिलक लगाकर महंती सौंपी गई।
इस शुभ अवसर पर एक विराट भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री महंत बालकदास जी महाराज ने सभी उपस्थित साधु-संतों का अंगवस्त्र और दक्षिणा देकर स्वागत और सम्मान किया, तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान मंदिर के पूर्व महंत रहे राम मिलन दास जी को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महंती समारोह में हजारों की संख्या में साधु-संत, भक्तगण और शिष्यगण उपस्थित रहे, जिन्होंने नए महंत और उत्तराधिकारी को बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया।