एनएच 27 पर बड़ा हादसा टला, कार पलटने से बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य

जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर के थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कांटे चौकी अंतर्गत सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।

कार सवार परिवार की जानकारी

जानकारी के अनुसार शिवकुमार ठाकुर अपनी पत्नी विमला ठाकुर, पुत्र पीयूष कुमार व रिश्तेदार अनीता ठाकुर के साथ जयपुर से मधुबनी जा रहे थे।

समय पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राम वशिष्ठ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को सड़क से हटवा दिया गया और यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी गई।