बैंक स्टाफ भी करता रहा ताला खुलने का इंतजार

बस्ती : सेंट्रल बैंक के लालपुर पंडित शाखा में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब मकान मालिक ने बैंक में ताला जड़ दिया। बैंक के सभी अधिकारी बाहर खड़े होकर बैंक खुलने का इंतजार करते रहे। दूर दराज से बैंक पर आए खाताधारक भी पूरा दिन परेशान रहे। मकान मालिक ने आरोप लगाया कि 2021 से अबतक उनको सेंट्रल बैंक की तरफ से किराया नहीं मिला है। बैंक अधिकारी टाल मटोल करते रहते हैं।शाखा प्रबंधक पुनीत सिंह के मुताबिक बैंक का एग्रीमेंट मकान मालिक की माता द्वारा किया गया था। उनकी मृत्यु हो चुकी है। इसलिए कागजी कार्रवाई में थोड़ा समय लग रहा है।मकान मालिक पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने माता जी का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बैंक को सौंप दिया है। बैंक के अधिकारी किराया देने में लगातार आनाकानी कर रहे है। शाम तीन बजे तक मकान मालिक को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उसने ताला नहीं खोला। त्योहारी सीजन खाता धारकों को दिनभर बैंक खुलने का इंतजार का करना पड़ा।