– पौली के पारा चौराहे पर सम्पन्न हुई दौड प्रतियोगिता
पौली। विकास खण्ड पौली के पारा चौराहे पर रविवार को ओमकार यादव की अध्यक्षता में एक दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में दूर-दराज के 300 प्रतिभगियों ने अपनी हिस्सेदारी ली। प्रतियोगिता के दौरान दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके पिंटू चौधरी विजयी रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू निषाद और विशिष्ट अतिथि प्रमुख संघ जिला अध्यक्ष राममिलन यादव ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने खेल में प्रतिभागीयो का उत्साह वर्धन किया। खेल प्रतियोगिता में मौजूद प्रतिभागियों ने रखे गए लक्ष्य 5 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पिंटू कुमार चौरीचौरा व द्वितीय स्थान ,अनुज यादव खलीलाबाद तृतीय स्थान आलोक राजभर ने प्राप्त किया। विजेता टीम को प्रथम स्थान पाने वाले को ,शील्ड के साथ 5100 रुपए,व द्वितीय स्थान पाने वाले को 3100 रुपए व तृतीय स्थान पाने वाले को 2100 रुपए दे कर उत्साह वर्धन किया गया जब कि क्रमशः 10 विजेताओं को उत्साहवर्धन के लिए इनाम दिया गया।
इस मौके पर ओमकार यादव,अच्छेलाल निषाद, राहुल, श्रीचंद, गुलशन, साहुल यादव , अभिषेक, प्रमोद विपिन, मोहम्मद कादिर, आमिर जाफर,एजाज अहमद, वीरेंद्र यादव, महमूद खान,इरसाद अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।