प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में युवक की मौत: डंपर-बाइक की टक्कर के बाद डंफर चालक फरार

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

 

प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। चतुरपुर बाबा के चौतरा के पास एक तेज रफ्तार डंपर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अंतू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान अभिषेक हरिजन पुत्र बुद्धि राम हरिजन, निवासी पारा हमीदपुर, थाना अंतू के रूप में हुई। परिजनों को सूचना मिलते ही उनमें कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर तेज रफ्तार में था। सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकराने के बाद बाइक सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।