बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों का संचालन समय समय पर न कराना विद्यार्थियों के साथ अन्याय है, यह विचार स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल ने व्यक्त किया वह स्काउट शिविर में बनाये गए टेंट का निरीक्षण करते हुए व्यक्त किया वह भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जीआरएस इंटर कॉलेज बस्ती में बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण कर रहे थे, कहा कि पप्रशिक्षण से बच्चों के अंदर देश प्रेम ,राष्ट्र एकता अनुशासन का पाठ सीख जा सकता है, विद्यालय वरिष्ठ प्रवक्ता ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों को आगामी नेशनल जंबूरी में प्रतिभाग करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती से आए जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट आदर्श मिश्रा, प्रमोद ने बच्चों को टेंट निर्माण, पुल निर्माण, गैजेट निर्माण, बीपी सिक्स, पाक विद्या आदि की जानकारी दी, विद्यालय स्काउट मास्टर राजेश कुमार आर्य का प्रशिक्षण शिविर में सराहनीय योगदान रहा इस मौके पर विद्यालय स्टाफ में चक्रधर मौर्य, निशा वर्मा, संतोष प्रजापति, विजय गुप्ता ,संतोष सिंह ,मनीष श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव, डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र चौधरी, वीरेंद्र यादव, तौआब अली, रमेश, गौतम अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।