समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कांशीराम जी की पुण्यतिथि मनाई गई, नेताओं ने किया नमन-राकेश यादव

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय, लोहिया भवन पर आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ और महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांशीराम जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने भारत के दलित और अन्य उत्पीड़ित समूह के उत्थान के लिए दलित शोषित समाज संघर्ष समिति (DS-4) की स्थापना की थी।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने मान्यवर कांशीराम को एक महान राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया।
महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामीद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, उपाध्यक्ष चौधरी श्रीचंद यादव, प्रवीण राठौर, प्रवक्ता राकेश यादव, अरौनी पासवान, जगन्नाथ यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, मंजीत यादव, अजय यादव, सिकंदर चौधरी, अभय द्विवेदी, अली सईद खान, केशवराम कोरी, राजबली यादव, बृजलाल पासी, ऋतुराज सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।