महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। अयोध्या की जल पुलिस ने गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को त्वरित और मानवीय कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान बचाई। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की। गोंडा पुल से कूदे छत्तीसगढ़ के युवक को बचाया पहली घटना गोंडा पुराने पुल पर हुई, जहाँ एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही, जल पुलिस के कांस्टेबल नित्यानंद यादव ने तुरंत कार्रवाई की और एसडीआरएफ, जल पुलिस व गोताखोर टीम को लेकर तत्काल मौके पर पहुँचे। तेज रेस्क्यू अभियान चलाकर टीम ने डूबते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जल पुलिस के सिपाही नित्यानंद यादव की तत्परता ने युवक की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। युवक की पहचान विष्णु यादव पुत्र महेतुरु यादव, निवासी जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है। बेहोश हुए व्यक्ति को भी पहुँचाया अस्पताल दूसरी घटना हरि दुबे का पुरवा (कहुआ), फैजाबाद अयोध्या में हुई। यहाँ विपिन कुमार दुबे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। अयोध्या जल पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुँचकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिलवाया और तुरंत एंबुलेंस से श्रीराम जिला अस्पताल अयोध्या भिजवाया, जिससे उनकी जान को कोई खतरा न हो। रेस्क्यू टीम में शामिल रहे इन मानवीय कार्यों को अंजाम देने वाली टीम में जल पुलिस प्रभारी बृजेश साहनी, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, पुलिस मित्र विजय कुमार, नाविक अन्नू मझी, अर्जुन मझी, शनि मझी, आनंद मझी तथा एसडीआरएफ टीम शामिल रही। अयोध्या जल पुलिस और एसडीआरएफ टीम के इस मानवीय और त्वरित कार्य के लिए स्थानीय नागरिकों ने उनकी सराहना की और धन्यवाद दिया।