• लालगंज थाना के जिभियांव के पास हुआ हादसा
कुदरहा, बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियांव गांव में मदरसा के पास राम जानकी मार्ग पर अनियंत्रित कार ने साइकिल से स्कूल जा रहे तीन बच्चों को ठोकर मार कर फरार हो गया। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लालगंज थाना क्षेत्र के उजियानपुर गांव निवासी 10 वर्षीय मोहम्मद इसराइल पुत्र असलम व धनघटा थाना क्षेत्र के आगापुर उर्फ गुलरिहा निवासी 10 वर्षीय तहसीन आलम पुत्र यासीन मोहम्मद जिभियांव मदरसे में पढ़ने के लिए साइकिल से जा रहे थे। मदरसे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार कर गायघाट की तरफ भागने लगा। मदरसे के पास कुदरहा की तरफ साइकिल से जा रहे जिभियांव गांव निवासी आजाद अहमद पुत्र वारिश अली को भी अनियंत्रित कार ने सामने से ठोकर मार कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलो को सीएचसी कुदरहा पहुंचाया। जहां उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मोहम्मद इसराइल व आजाद अहमद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जब मि तहसीन आलम को उपचार के बाद घर भेज दिया। मोहम्मद इसराइल और तहसीन आलम मदरसे में कक्षा तीन का छात्र हैं। तहसीन आलम कुदरहा में ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है।