पौली।
धनघटा थाना क्षेत्र के शिवबखरी ग्राम पंचायत के मोहम्मदपुर स्थित बाबा कुबेर नाथ शिव शक्ति धाम परिसर मे बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत थानाध्यक्ष धनघटा जेपी दुबे के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश देते हुए महिलाओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम मे मौजूद महिलाओं को अपनी सुरक्षा सम्मान और कर्तव्य के प्रति जागरुक करते हुए पुलिस अधिक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा कि यह अभियान महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग और सशक्त बनाने का माध्यम है।उन्होने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा तथा सम्मान पूरे समाज का कर्तव्य है। महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए प्रत्येक थाना परिसर मे मिशन शक्ति केन्द्र (महिला थाना) संचालित है। इन स्थानो पर महिलाए अपनी समस्याए दर्ज करा सकती है। थाना मे जाने मे यदि कोई परेशानी हो तो डायल 112 पर शिकायत कर सकती है।
इस मौके पर सीओ प्रियम राजशेखर पान्डेय ,थाना प्रभारी जयप्रकाश दूबे, मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी क्राइम इंस्पेक्टर रामेश्वर यादव, पुलिस चौकी प्रभारी नन्दू प्रासाद गौतम,तुफानी प्रसाद यादव, हेड कान्सटेबल बदरे आलम,धर्मेन्दर यादव,महिला हेड कान्सटेवल मीना यादव,पूजा गौतम, सुनील सिंह, उदयराज अग्रहरी, सुबास अग्रहरि, ओमप्रकाश, प्रदीप यादव, दरोग़ा सिंह, शैलेश यादव, दीनानाथ नरसिंह प्रजापति, जितेंद्र गुप्ता,सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।