हिजाब के मुद्दे पर ट्रस्टी से मिले हाजी बब्बू खान,,,

अनुराग लक्ष्य, 5 अगस्त।
सलीम बस्तावी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
मुंबई की सरजमीन पर भी एक बार फिर हिजाब का विवाद देखने को मिला, मामला चेंबूर के NG आचार्य कॉलेज से जुड़ा हुआ है।
विवाद को सुलझाने के लिए आचार्य कॉलेज के ट्रस्टियों से मुंबई कांग्रेस माइनार्टी के चेयरमैन हाजी बब्बू खान ने हिजाब मुद्दे पर आचार्य कॉलेज के ट्रस्टी श्री सुबोध से मुलाकात की और हिजाब पर उठे विवाद को अवगत कराया।
इस पर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि हमारे कॉलेज में ऐसी कोई बात नहीं है। सब कुछ सामान्य चल रहा है।
किसी भी विद्यार्थी को हिजाब पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है।
यह सिर्फ महज एक अफवाह है, यह मीडिया द्वारा गलत अफवाह फैलाई गई है। इससे हमें और आपको बचने की जरूरत है।
ट्रस्टी ने आगे विस्तार से कहा, कि आप अपनी तसल्ली के लिए विद्यालय परिसर में पूछ ताछ करके अपनी तसल्ली कर सकते हैं। ट्रस्टी श्री सुबोध ने आगे यह भी कहा कि कॉलेज में चेंजिंग रूम भी है। इसके साथ श्री सुबोध ने हाजी बब्बू खान से वादा किया कि आगे से कभी आपको ऐसी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
लड़कियां अपने हिजाब पहनकर ही कॉलेज में आकर अपना क्लास अटेंड कर सकती हैं। जहां तक मेरे संज्ञान में है, कभी किसी लड़की को हिजाब पहनकर कॉलेज आने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई।
इस मीटिंग में माइनार्टी के हाजी बब्बू खान के साथ साहिल खान, शब्बीर खान, डॉक्टर नजमा खान, सहित शादाब अंसारी और वजीर कादरी भी मौजूद रहे।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *