संभावित बाढ़ के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने धनघटा क्षेत्र के बंधों का किया स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नग र जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में बाढ़ से निपटने के लिए थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत आने वाली बाढ़ को रोकने हेतु नायक तुर्कवलिया में बने बांध का राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों / कर्मियों की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया गया। बांध के अतिसंवेदन तथा संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी । निरीक्षण के दौरान बाढ़ से पूर्व कमजोर स्थलों का मरम्मती कार्य के साथ-साथ कटाव निरोधक कार्यों को पूर्ण कर लेने के निर्देश संबंधित को दिये गये । साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत बांध की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *