बस्ती।पैकोलिया थाना क्षेत्र के हडही बाजार में बीती रात शॉर्ट सर्किट के आग लग जाने से किराना स्टोर के अंदर रखा सारा सामान जल के हुआ राख पैकोलिया थाना के मुसहा गांव निवासी गुड्डू पुत्र रामदास की दुकान हडही बाजार में किराना स्टोर की है जिसमें लाखों का किराना स्टोर का सामान बीती रात शॉर्ट सर्किट के आग लग जाने से लाखों का सामान जल के हुआ राख जब तक अगल-बगल के लोग कुछ समझ पाते तब तक सारा सामान जल के राख हो चुका था।