संत के साकेतवास गमन के उपलक्ष्य में हुआ दिव्य भंडारे का आयोजन।

 

अयोध्या । अयोध्या धाम में संत महंत की प्राचीन परंपरा रही है की जो संत साकेतवास को गमन करता है l उसके उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसके क्रम में आज महंत श्री श्री 108 श्री हरि दास जी महाराज जी के साकेतवास के उपलक्ष्य में आज 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें अयोध्या धाम के तमाम संत महंत व भक्तजनों ने भंडारे का भरपूर आनंद लिया l इस भंडारे के अवसर पर अयोध्या के साधु संत में श्री श्री 1008 श्री मंगल दास जी महाराज रतलाम मध्य प्रदेश , श्री श्री 108 श्री प्रभु दास जी महाराज , कमल नयन दास महाराज छोटी छावनी , जगतगुरु परमहंस दास आचार्य , मंगलदास महाराज , कैलाश महाराज , श्री श्री 108 श्री चंद्रमा दास जी महाराज , श्री श्री 108 श्री प्रहलाद जी महाराज , आयोजक दशरथ चौधरी , शंभू लाल सरपंच , गोविंद मीडिया प्रभारी सहित प्रमुख साधु संत मौजूद रहे । भंडारे के निवेदक समस्त भक्तगण रामघाट बाईपास रोड साकेत डीजल पंप रामेश्वर होटल के पास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *