उन्मुक्त उड़ान मंच पर नीरजा शर्मा ने किया पत्रिका शिक्षक दिवस विशेषांक का शानदार विमोचन

उन्मुक्त उड़ान मंच के सौजन्य से शिक्षक दिवस के अवसर पर मंच से जुड़े रचनाकारों की कलम से शिक्षकों के सम्मान में रचित रचनाओं का एक संकलन “शिक्षक दिवस विशेषांक 2025″का विमोचन नीरजा शर्मा “अवनि” द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को किया गया। लगभग सवा घंटे तक चले इस विमोचन कार्यक्रम में इस विशेषांक में संकलित 15 शुभकामनाओं तथा 39 रचनाओं को स्थान दिया गया है। विमोचन अवसर पर सभी शुभकामना संदेशों तथा रचनाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। मंच की संस्थापिका अध्यक्षा तथा विशेषांक की सम्पादिका डॉ देविना अमर ठकराल के अध्यक्षीय संबोधन, मंच के सभी सम्मानित पदाधिकारियों के शुभकामना संदेश तथा सभी 39 रचनाकारों की संकलित रचनाओं का संक्षिप्त विवेचन प्रस्तुत किया गया।

आयोजन का समापन करते हुए मंच की अध्यक्षा व संस्थापिका डॉ ठकराल की दो रचनाओं में शिक्षकों के पहलुओं को उजागर करते हुए प्रेरणात्मक संदेश काव्यात्मक विधा में पढ़ा गया। विमोचनकर्त्री नीरजा शर्मा मंच के आधार स्तंभों में से एक हैं। मंच की सक्रिय रचनाकार, सशक्त लेखनी की धनी, अद्भुत वाणी विन्यास की स्वामिनी नीरजा शर्मा के हाथों इस विशेषांक का विमोचन किया जाना मंच का सौभाग्य है। अत्यंत धैर्य, आत्मीयता व स्नेहिल भाव से प्रत्येक रचनाकार की रचना को पढ़ कर वातावरण आनंदमय बना दिया। डॉ कृष्ण कान्त मिश्र के विशेषांक संपादन के योगदान को स्मरण किया गया तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी सम्मानित लोगों की भूमिका की सराहना की गई। विशेषांक का मुख्य पृष्ठ अत्यंत चित्ताकर्षक तथा अवसरानुकूल है। विशेषांक में रचनाओं का संयोजन, पृष्ठ सज्जा तथा मुद्रण मनोहारी है। इसके संपादक मंडल को कोटि कोटि आभार तथा वंदन है।