बस्ती में स्पा सेंटर पर महिला थानाध्यक्ष सालनी सिंह की बड़ी छापेमारी, दो युवतियां व एक युवक मिले संदिग्ध

बस्ती –  स्पा सेंटर पर महिला थानाध्यक्ष सालनी सिंह ने की छापेमारी दो संदिग्ध युवतियां और एक युवक छापेमारी के दौरान संदिग्ध मिले जिन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। आपको बता दें मिशन शक्ति के तहत जिले में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस क्रम में मंगलवार को महिला थानाध्यक्ष सालनी सिंह ने संदिग्ध सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता चौकी के पास ब्लॉक रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर टीम के साथ छापेमारी करते हुए सभी को चौंका दिया। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में गलत गतिविधियों की सूचना लगातार मिल रही थी। महिला थानाध्यक्ष सालनी सिंह की इस कार्यवाही से जहां आम जनता में पुलिस की सख्ती को लेकर सराहना हो रही है, वहीं स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बस्ती जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित अन्य स्पा सेंटरों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।