विश्व हृदय दिवस पर संत का ‘महादान’ पूज्य संत संजय दास महाराज ने रक्तदान कर दिया सेवा का संदेश

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम। विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) के पावन अवसर पर आज, 29 सितंबर, को श्रीराम चिकित्सालय, अयोध्या जी में आयोजित रक्तदान महादान शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष- संकट मोचन सेना, पूज्य श्री संजय दास महाराज, श्री हनुमानगढ़ी, अयोध्या धाम ने स्वयं रक्तदान कर मानव सेवा और समर्पण का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। पूज्य संजय दास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे सरल और महत्वपूर्ण तरीका है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा, यह सिर्फ रक्त का दान नहीं, बल्कि महादान है जो किसी को नई जिंदगी देता है। वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर यह संदेश देना आवश्यक है कि हमें अपने दिल को दूसरों की सेवा के लिए खोलना चाहिए। महाराज का यह कार्य अयोध्या की धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी में सेवा की भावना को और मज़बूत करता है।
समर्पण और सेवा का प्रदर्शन
संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने इस प्रेरणादायक कार्य से समाज को यह संदेश दिया कि हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करनी चाहिए। उन्होंने बल दिया कि एक स्वस्थ हृदय ही सेवा के मार्ग पर चल सकता है, और रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो स्वयं को स्वस्थ रखते हुए दूसरों की मदद करने का दोहरा लाभ देता है। श्रीराम चिकित्सालय में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और संतों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। चिकित्सालय प्रशासन ने पूज्य महाराज जी के इस कदम की सराहना करते हुए इसे जन-जागरूकता बढ़ाने वाला और अत्यधिक प्रशंसनीय कार्य बताया। यह शिविर न केवल जीवन रक्षक रक्त की आपूर्ति में सहायक हुआ, बल्कि इसने पूरे समाज में सेवा और निस्वार्थता की भावना का संचार किया।